श्री अनिल कुमार वर्मा से प्राप्त रिपोर्ट
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कर्मचारियों ने बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल की गिरिडीह शाखा इकाई के बैनर तले वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण में एलआईसी का आईपीओ लाने की घोषणा के खिलाफ द्वार प्रदर्शन किया।
मौके पर मंडलीय सहायक सचिव अनुराग मुर्मू ने कहा कि एलआईसी एक सुदृढ़ एवं मजबूत वित्तीय संस्था है। 1956 में 5 करोड़ की पूंजी से प्रारंभ होकर एलआईसी ने अभी 38 लाख करोड़ की परिसंपत्ति अर्जित कर ली है। देश के आधारभूत संरचना के विकास में अभी तक एलआईसी ने विभिन्न पंचवर्षीषी योजनाओं में 32 लाख करोड़ का निवेश किया है | इतना ही नहीं जब जब किसी अन्य संस्था में निवेश की बात आती है तो एलआईसी सबसे आगे खड़ा रहता है। देश के विभिन्न निजी एवं सार्वजनिक कंपनियों में एलआईसी ने निवेश कर रखा है। ऐसे में इतने मजबूत वित्तीय संस्था का आईपीओ लाना देश और बीमा धारकों के हित में नहीं है।
वित्त मंत्री के द्वारा बजट में ऐसा प्रावधान लाना गलत है। इसलिए कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं।
कार्यक्रम में अनुराग मुर्मू, संहिता सरकार, कुमकुम बाला वर्मा, विजय कुमार, राजेश कुमार उपाध्याय, डेनियल मरांडी, राजेश कुमार, उमानाथ झा, विनय कुमार, नीरज कुमार सिंह, श्वेता, अंजलि श्वेता, श्वेता कुमारी, सबा परवीन, सुकृति बर्मन, प्रज्ञानंद, नीतीश कुमार गुप्ता, प्रीतम कुमार मेहता, अभय कुमार, दीपक कुमार पासवान, कुलजीत कुमार रवि, पंकज आदि उपस्थित थे।