कॉलेज शिक्षकों ने पनवेल, महाराष्ट्र में संयुक्त निदेशक- शिक्षा के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया

बॉम्बे यूनिवर्सिटी कॉलेज टीचर्स यूनियन (BUCTU) से प्राप्त रिपोर्ट


BUCTU द्वारा 28 मार्च को दोपहर 2 से 4 बजे तक संयुक्त निदेशक – शिक्षा के पनवेल कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया| यह कार्रवाही 28-29 मार्च को अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन और भ्रष्टाचार एवं संयुक्त निदेशक- शिक्षा के कार्यालय द्वारा कोर्ट निर्देश को ना लागू करने के विरोध में, जिस कारण शिक्षकों को बेहद उत्पीड़न हुआ है, की गयी थी|

प्रदर्शन का नेतृत्व ताप्ती मुखोपाध्याय, मधु परांजपे, बी.एम्. शिकारे, माधवी निकम और पी. डी. दातार ने किया|

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments