पुरानी पेंशन बहाली के लिए नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (NFIR) ने अमृतसर में एक जोरदार रैली आयोजित करी

कामगार एकता कमेटी (KEC) के संवाददाता की रिपोर्ट

NFIR की 23 व 24 मार्च को अमृतसर में संपन्न वर्किंग कमेटी मीटिंग के दौरान 23 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली के लिए NFIR ने एक जोरदार रैली आयोजित करी जिसमें हजारों रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया| रैली में “NPS भारत छोड़ो” का नारा लगातार गूँज रहा था|

वर्षों से चल रही कर्मचारियों की इस मांग के आंदोलन के कारण राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य सरकारों ने पुरानी पेंशन लागू करने का ऐलान कर दिया है| आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में पुरानी पेंशन लागू करने की चुनाव जीतने के पहले बात करी थी|

पुरानी पेंशन की बहाली के संघर्ष को और तेज कर सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को NPS हटाने और पुरानी पेंशन को दोबारा लागू करने के लिए मजबूर करने का समय आ गया है|

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments