डॉ. उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, परिसंघ / डॉ. ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव से प्राप्त रिपोर्ट
हाल ही में आयोजित कोलकता साइंस सिटी हॉल में एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. ओम सुधा, हरियाणा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निशी बुराक, पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष बासुदेव मंडल, राष्ट्रीय अध्यक्षा गीतांजलि बारूपाल उपस्थित रहे।
एक दिवसीय सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए आईटी सैल परिसंघ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सुनिल मेहरा शामिल हुए। उन्होंने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए मंच से अपने भाषण में कहा कि आज देश विकट परिस्थितियों से जूझ रहा है। आज बेरोजगारी, महंगाई, जात पात ओर धर्म महजब के नाम पर देश मे गंदी राजनीति के कारणों से अराजकता फैली हुई है। आज देश को जरूरत है कि हम सब साथ हो, सब साथ मिलकर चले और रहे। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने जो शोषित पीड़ित, गरीब दबे कुचले समाज को उपर उठाने उन्हें बराबरी समानता के लिए जो संविधान में प्रावधान किये थे जिससे समाज का हर व्यक्ति आजादी के साथ जीवन व्यापन कर सके मगर आज देश उसी देनिय स्थिति में खड़ा दिखाई देता है बाबा साहेब का संविधान खतरे में दिखाई पड़ता है। परिस्थितियां पहले जैसी होने वाली है आज मोदी सरकार देश की सभी सरकारी एजेंसियों को निजीकरण में दे रही हैं जिसके परिणाम दलितों और पिछड़ों के लिय खतरनाक होंगे, हां ये अलग बात है कि इसके फायदे कॉरपोरेट घरानों को जरूर मिलेंगे। हर रोज दलित उत्पीड़न हो रहे है। आने वाला समय ओर भी चिंतनीय ओर पीड़ा दायक होगा। हम सबको एक होना होगा, सबको मिल कर के एक साथ आरक्षण व संविधान बचाने की आवाज को बुलंद करना होगा।