महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रीसिटी वर्कर्स फेडरेशन (MSEWF) के महासचिव कॉमरेड कृष्णा भोयर का छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री को पत्र
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन
(र.जि.नंबर ४३०९)
संलग्न :-ऑल इंडिया ट्रेड युनियन काँग्रेस)
कॉ.कृष्णा भोयर (सरचिटणीस)
kbhoyar1767@gmail.com मोबाईल नंबर ९९३०००३६०८
जा.क्र.व.फे./सर/पनवेल-५४ दि.०९.०६.२०२२
मा.श्री भूपेश बघेल जी
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार
रायपुर
विषय: दो बिजली कंपनियों के विलय के सराहनीय कार्य के लिए हार्दिक बधाई। सभी बिजली कंपनीनों का बिजली उद्योग के व्यापक हित मे एकत्रीकरण किया जाय।
महोदय,
आपके यशस्वी नेतृत्व मे छत्तीसगड सरकारने छत्तीसगड राज्य विद्युत होल्डिंग कंपनी का छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी लिमिटेड में विलय करने एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड का छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में विलय करने का अत्यधिक सराहनीय कार्य किया है। इस हेतु ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज को सलग्न महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन आपके प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए इस सराहनीय कार्य हेतु आपको महाराष्ट्र के 86 हजार बिजली कर्मचारियों व इंजीनियरों की ओर से हार्दिक बधाई देता है।
हमारा आपसे यह निवेदन और आग्रह है कि छत्तीसगढ़ में अब कार्य कर रही शेष तीन बिजली कंपनियों का भी छत्तीसगढ़ के बिजली उद्योग, सरकार एवं आम जनता के हित में एकीकरण करने की कृपा करें। उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में विद्युत मंडल के विखंडन का कोई प्रावधान नहीं है। इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में मात्र निगमीकरण की बात कही गई है। इस दृष्टि से देश के 2 प्रांतों केरल व हिमाचल प्रदेश में राज्य स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का निगमीकरण कर क्रमशः केएसईबी लिमिटेड और एचपीएसईबी लिमिटेड का गठन किया गया है। इससे इन दोनों प्रांतों में बिजली व्यवस्था में बहुत ही गुणवत्ता परक सुधार हुआ है और अलग निगमों के गठन से होने वाले प्रशासनिक खर्च भी बचे हैं। इसी दृष्टि से छत्तीसगढ़ में भी सभी बिजली कंपनियों का एकीकरण कर एक ही बिजली निगम बनाया जाना बहुत उपयुक्त होगा।
अतः मेरे संघटन का आपसे निवेदन है कि आप छत्तीसगढ़ में भी केएसईबी लिमिटेड और एचपीएसईबी लिमिटेड की तरह बिजली निगमों का एकीकरण कर सीएसईबी लिमिटेड का गठन करने की कृपा करें।
आदर सहित भवदीय
कॉम्रेड कृष्णा भोयर
महासचिव
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन