पोस्टल कर्मचारियों की 10 अगस्त 2022 को एक-दिवसीय हड़ताल के समर्थन में जमशेदपुर में एकजुटता मीटिंग आयोजित की गयी

कॉम. तपस छत्तराज, रेलवे यूनियन से प्राप्त रिपोर्ट

डाक कर्मचारी यूनियनों की संयुक्त समिति द्वारा दिए गए डाक कर्मचारियों के एक दिवसीय हड़ताल के आह्वान के समर्थन में आज मुख्य डाकघर, बिष्टुपुर, जमशेदपुर के समक्ष एकजुटता सभा सह धरना आयोजित किया गया। बैठक को एनएफपीई के कामरेड चंडी चरण साधु, एआईपीआरपीए के जे भट्टाचार्जी और ओमप्रकाश सिंह, एआईआईईए के अरुण पॉल, बीईएफआई के सुजय रॉय और डीएन सिंह, यूएफबीयू के रिंटू रजक और रेलवे यूनियन के तपस छत्तराज ने संबोधित किया।

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments