कामगार एकता कमेटी (केईसी) संवाददाता की रिपोर्ट
नौर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की पठानकोट में 19 सितंबर को आयोजित शहीदी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव श्री शिव गोपाल मिश्रा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह निजीकरण और निगमीकरण के बीज बोना बंद करे नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने पूछा कि यदि निजीकरण इतना ही अच्छा है तो कौरोना काल में सारे निजी कर्मचारी कहाँ थे। हमारे सरकारी कर्मचारियों ने अपनी जान को खतरे में डाल कर कौरोना काल में ट्रेनों को चलाया।
कॉन्फ्रेंस 19 सितंबर 1968 को रेल हड़ताल में शहीद हुए रेलकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गयी थी।
श्री मिश्रा ने यह भी घोषणा की कि हमें अभी पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए लंबी लड़ाई लड़नी है जिस के लिए संसद के अगले सत्र में उस का घेराव करेंगे।