AIDEF के तत्वावधान में रक्षा विभाग में कार्यरत देशभर की 430 यूनियनों द्वारा 26 सितंबर को जंतर मंतर नई दिल्ली पर NPS हटाओ, पुरानी पेंशन वापस लाओ के मुद्दे पर एक दिवसीय धरना

AIDEF से प्राप्त अपील

ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस एन पाठक जी ने बताया 1 जनवरी 2004 से शासकीय सेवा में आए भारत के नागरिकों के लिए केंद्रीय सिविल सेवा 1972 पेंशन के गारंटीड पेंशन के प्रावधान को दरकिनार कर शासकीय कर्मचारियों को नेशनल पेंशन NPS के अंतर्गत लाया गया। एनपीएस लागू होने के साथ ही AIDEF लगातार NPS की कार्य क्षमता तथा कर्मचारियों को होने वाले नुकसान के बारे में विभिन्न फ़ोरम में अपनी बात उठाता रहा है।

पिछले वर्षों में विभिन्न आयोजनों प्रदर्शनों के माध्यम से AIDEF ने देश भर के कर्मचारियों को ना केवल जागरूक करने का काम किया साथ ही विभिन्न श्रम संगठनों को साथ लेकर सरकार पर एनपीएस को वापस लेने पर लगातार दबाव बनाता रहा है । AIDEF के लगातार एनपीएस विरोध एवं संघर्ष के फलस्वरुप एनपीएस कर्मचारियों को कुछ राहत भी प्राप्त हुई है।

ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन कर्मचारी हितों के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए दिनांक 26 सितंबर नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर 1 जनवरी 2004 के बाद शासकीय सेवा में आए देशभर के कर्मचारियों को केंद्रीय सिविल सेवा 1972 पेंशन के तहत गारंटीड पेंशन तथा सामान्य भविष्य निधि का लाभ दिलाने के लिए ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वावधान में 41ऑर्डनेंस फैक्ट्री, डीआरडीओ, एम ई एस, डी जी क्यू ए, डी जी ए क्यू ए, सीओडी, आर्मी बेस वर्कशॉप, ई एम ई, आर्मी, नेवी एयरफोर्स, इत्यादि देशभर के विभिन्न रक्षा संस्थानों की 430 यूनियनों के कार्यकर्ता 1 दिन का धरना देंगे।

देश के सभी कर्मचारी साथी, एनपीएस हटाओ, पुरानी पेंशन वापस लाओ के लिए आयोजित धरना प्रदर्शन में अपनी भागीदारी अवश्य दें।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments