कामगार एकता कमिटी (KEC) संवाददाता की रिपोर्ट
ऑर्डिनेंस फेक्ट्री कर्मचारियों ने 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक कर्मचारी विरोधी कदमों के खिलाफ विरोध सप्ताह मनाया और 4 नवंबर को देश भर की 41 फेक्टरियों में यूनियनों तथा एसिओसेशनो के पदाधिकारियों ने संस्थान प्रमुख के माध्यम से रक्षा मंत्री के लिए ज्ञापन सौंपें।
ऑल इन्डिया डिफेंस एम्प्लोयिज फेडरेशन (AIDEF) के अध्यक्ष श्री एस एन पाठक ने बताया कि निगमीकरण के बाद सातों डिफेंस पीएसयू द्वारा तथा रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाया जा रहा है एवं अनेक कर्मचारी विरोधी आदेश लागू किये जाने शुरू हो गए हैं। उन्हों ने कहा कि सरकार के असंवेदनशील रवैये के खिलाफ़ ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारियों में लगातार असंतोष बढ़ता जा रहा है। सरकार के समक्ष कर्मचारियों की माँगों को रखने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा विरोध सप्ताह मनाया गया है।