श्री शैलेन्द्र दुबे, अध्यक्ष, ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन का देश के सभी बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं को संदेश
ऐतिहासिक रैली के लिए सभी साथियों का क्रांतिकारी अभिवादन।
उम्मीद है कि सभी साथी दिल्ली के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद अब अपने अपने कार्य पर वापस हो गए होंगे। इस ऐतिहासिक रैली के लिए पिछले तीन माह से जो परिश्रम और तैयारियां आप सब ने दिन रात की, उसी का परिणाम था कि हम राजधानी दिल्ली में दस्तक देकर अपनी आवाज बुलंद करने में कामयाब रहे। केंद्र सरकार की उर्जा क्षेत्र के निजीकरण की आए दिन नई नई गतिविधियों के विरोध में लंबी लड़ाई के लिये हमें तैय्यार रहना है।
मैं उम्मीद करता हूं कि राजधानी दिल्ली की रैली आने वाले समय में होने वाले संघर्ष की बंदूक का कुंदा बनेगा। रैली की तैयारियों के दौरान जहां जहां भी कमियां दिखी हैं, उन्हें सुधारने का समय है और जहां-जहां भी मजबूती रही है उसे और मजबूती देने का समय है। इस महाअभियान को जारी रखना है।
एक बार पुनः सबका क्रांतिकारी अभिनंदन।
इंकलाब जिंदाबाद!