WRMS/NFIR ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को मंडल में ट्रैकमैन , पॉइंट्स मैन एवं हेल्पर खलासी के रिक्त पदों को शीघ्र भरने सहित अन्य माँगों का ज्ञापन दिया

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ (WRMS), NFIR की रिपोर्ट


15 दिसंबर 2022 को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र जी के साथ वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम मंडल के मंडल मंत्री श्री अभिलाष नागर जी ने मुलाकात की एवं रेल कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में महाप्रबंधक महोदय को अवगत कराया तथा उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा जिस के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं

1) मंडल में ट्रैकमैन , पॉइंट्स मैन एवं हेल्पर खलासी के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जावे।

2) मंडल में सभी रेलवे चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार किया जावे तथा सभी चिकित्सालय में उचित संख्या में डॉक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

3) रेल कर्मचारियों के रेलवे आवासों की मरम्मत एवं नए रेल आवास हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करावे।

4) मंडल में कर्मचारियों हेतु सबोर्डिनेट रेस्ट हाउस कम्युनिटी हॉल एवं हॉलिडे होम शीघ्र प्रदान की जावे।

5) अहमदाबाद स्टेशन पर रतलाम के हाई स्पीड ट्रेनों के मेल तथा एक्सप्रेस लोको पायलट से शंटिंग कार्य तुरंत प्रभाव से बंद करावे।

6) पश्चिम रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे के मध्य माल गाड़ियों के संचालन में असंतुलन को तुरंत दूर किया जाए।

7) मंडल में कार्यरत रनिंग स्टाफ को न्यूनतम गारंटीड किलोमीटर माइलेज प्रदान किया जावे।

8) इंदौर स्थित कोचिंग डिपो में यार्ड स्टिक के अनुसार कैडर स्वीकृत किया जावे।

9) वैगन रिपेयर डिपो शंभूपुरा में कैडर को शीघ्र रिव्यू किया जावे।

10) न्यायलय में लंबित रतलाम मंडल के पदोन्नति प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही की जावे।

उपरोक्त्त भेंट और ज्ञापन के दौरान मजदूर संघ के कोषाध्यक्ष श्री चेतन चौधरी,शेख जमील, देवेंद्र प्रधान, नरेंद्र सहगल,हेमंत पाल रंजीत ,पवन कुमार, मनोज सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक जी ने सभी मुद्दों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments