बिजली कर्मचारियों और इंजीनियर्स की राष्ट्रीय समन्वय समिति (NCCOEEE) ने अपनी 12 जुलाई की मीटिंग में मजदूर-विरोधी, लोक-विरोधी बिजली बिल 2021 जिसे सरकार ने मानसून सत्र में पारित कने का प्रस्ताव रखा है, उसका विरोध करने के लिए कार्रवाहियों की एक श्रंखला निश्चित की| 10 अगस्त को हड़ताल/काम का बहिष्कार प्रस्तावित है|
Loading...