उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की रिपोर्ट
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की डीआरएम ऑफिस नई दिल्ली शाखा ने 23/12/2022 को महिला प्रकोष्ठ की सभा का आयोजन किया। कॉम नीना यादव के नेतृत्व में व युवा नेत्री कॉम पूनम डबास की अध्यक्षता में दिल्ली मंडल के ADS कॉम एन पी सिंह, शाखा अध्यक्ष कॉम आर के सकलानी, शाखा सचिव कॉम दिनेश भारद्वाज की उपस्तिथि में दोपहर 13.00 बजे से मंडल कार्यालय के CEG चैंबर यूनियन ऑफिस में आयोजित की जिसमें सभी ने महिला साथियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई:-
1) वर्ष 2023 में NPS के खिलाफ़ महाआंदोलन की तैयारी
2) महिलाओं को 365 दिन की CCL के बाद 20% तनख्वाह से कटौती के खिलाफ निरंतर चल रहे प्रयासों व संघर्ष के बारे में बताया।
3) एकल माता कर्मचारी को आवधिक स्थानांतरण के पूर्वावलोकन से छूट
4) एआईआरएफ द्वारा किए गए प्रयास से नवजात शिशु की मृत्यु पर 60 दिन की विशेष मातृत्व छुट्टी मिलने पर वार्ता
5) एआईआरएफ द्वारा चलाया जाने वाला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिसका हेल्पलाइन न. का प्रारंभ 28/12/2022 को होना है पर विशेष चर्चा की गई।
सभी उपस्थित महिलाओं का धन्यवाद करके संगठन के व अपनी लीडरशिप के नारे लगाकर सभा का समापन किया।