ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसिओसेशन (AILRSA) की रिपोर्ट
10 जनवरी 2023 को लुधियाना में कॉमरेड परमजीत सिंह (जोनल प्रेसिडेंट ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन) की अध्यक्षता में AILRSA ऑफिस में फ्रंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले फिरोजपुर डिवीजन की सभी एसोसिएशनो के पदाधिकारियों की एक मीटिंग हुई जिसमें केंद्र सरकार द्वारा 2004 से भर्ती हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के स्थान पर नई पेंशन योजना लागू करने के विरोध में MISSION OPS 2024 का आगाज किया। आने वाले समय में फिरोजपुर डिवीजन में सभी केंद्रीय कर्मचारियों को एकत्रित करके एक आंदोलन किया जाएगा।
AILRSA से कॉमरेड सोमनाथ भद्रा, AIOBCA से कॉमरेड बृजेश कुमार, AISCTRA से कॉमरेड हंस राज मीना, कॉमरेड रंजीत सिंह, AIPMA से कॉमरेड सिया राम मीणा, कॉमरेड संजीव वर्मा, AISMA से कॉमरेड विपिन, AILRSA से कॉमरेड राजपाल एवम् अन्य साथियों ने कॉमरेड अमरीक सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष FANPSR) तथा कॉमरेड बृज राज (राष्ट्रीय सहायक सचिव FANPSR) साथ इस आंदोलन की रणनीति पर विचार किया।