राजस्थान विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की रिपोर्ट
राजस्थान विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति में शामिल संगठनों के संघर्षशील साथियों का दिल की अनंत गहराईयो से बहुत बहुत धन्यवाद-आभार-साधुवाद जिन्होंने 18 जनवरी प्रदेश स्तरीय महाप्रदर्शन (जयपुर) को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
राजस्थान विद्युत कर्मचारी, अभियंता व अधिकारी सँयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को ऊर्जा सचिव द्वारा दूसरे दौर की वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया एवं CM साहब के निर्देशानुसार प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि OPS के अनुमोदन की पत्रावली वित्त विभाग को बजट 2023 से पूर्व में भेज दी जाएगी एवम् दिनांक 08.02.23 को विधानसभा सत्र में OPS की घोषणा कर दी जाएगी जिस पर संगठन द्वारा इस फ़ैसले का स्वागत किया गया। और, साथ में आगाह किया कि अगर ऐसा होता है तो माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया जाएगा अन्यथा आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
आप सभी ने तन से, मन से तथा रुपया व समय खर्च करके एक दिन आंदोलन को समर्पित किया, व इस OPS के महायज्ञ में आहुति दी। धरना स्थल पर उपस्थित महिला शक्ति को हमारा शत-शत प्रणाम जिन्होंने अपने-अपने कार्यालयों से राजस्थान के कोने कोने से प्रत्येक डिस्कॉम से अपना अमूल्य समय एवं पैसा खर्च करके शहीद स्मारक जयपुर पहुंची। उस महिला शक्ति को सादर नमन साथ ही उनसे प्रेरणा लें वह महिला शक्ति जो आज के दिन कार्यालय में अवकाश लेकर घर पर रही और हमारे इस महायज्ञ में अपना योगदान प्रदान किया। उनको भी नमन!
पुन: आप सभी के सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आभार।