रेलवे कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए विद्युत इंजन कारखाना, भुसावल में हस्ताक्षर अभियान किया

CRMS भुसावल ब्रांच से प्राप्त रिपोर्ट पर आधारित

दि.18 फरवरी 2023 को सुबह 7.00 बजे से विद्युत इंजन कारखाना भुसावल में (NPS) न्यू पेंशन स्कीम की जगह (OPS) पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के लिए और NPS का विरोध प्रदर्शन करने हेतु मोहिम में सघन हस्ताक्षर अभियान में कुल एक हजार कर्मचारी भाई और बहन और सभी इंजिनियर साथियों ने शामिल होकर अपने हस्ताक्षर कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

यह कार्यक्रम डॉ. एम राघवैया जी (महामंत्री, एन एफ आय आर) के नेतृत्व में NFIR राष्टीय स्तर के मीटिंग में लिये गये निर्णयानुसार किया गया था  जिसमें राष्टीय स्तर पर 10 फरवरी से 20 फरवरी 2023 तक NPS) न्यू पेंशन स्कीम की जगह (OPS) पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के लिए सघन हस्ताक्षर अभियान मोहिम कर महमहिम राष्ट्रपति महोदया को हस्ताक्षर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया था।

हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम को CRMS भुसावल मंडल के सचिव श्री एस बी पाटील, महिला अध्यक्षा सूश्री अलका चौधरी जी, झोन के सचिव श्री किशोर कोलते जी, कॉर्डिनेटर श्री एस के दुबे जी, कार्यध्यक्ष श्री ए के तिवारी जी, मु. का. युवा उपाध्यक्ष श्री एच एच सरोदे, श्री राजपूत साहेब,सचिव श्री अजीत आमोदकर, कार्यध्यक्ष श्री ईश्वर बविस्कार, कोषाध्यक्ष श्री विकास सोनवने जी, साथ सभी सम्मानीय पदाधिकारी, श्री, शरद भोले, दीपक खराटे, चंद्रकांत चौधरी, संदेश इंगले, सचिन खाडवे, सुरेंद्र गांधेले, कुणाल बोडे, स्वप्निल पाटील, गिरीश फालक, राजेश सोनी, संदीप येवले, चेतन सन्नांसे, जितेंद्र मानकर, कन्हैया पाटील, प्रशांत चौधरी, अल्ताफ खान, योगेश पाटील, सुनिल कोठे, सभी पदाधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर सफल बनाया।

 

 

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments