श्री राम नरेश पासवान, महासचिव, सेंट्रल रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन की रिपोर्ट
रेलवे बोर्ड के आदेश को अनदेखा कर पुणे मंडल अधिकारी द्वारा वर्षो से ट्रैकमेंटेनरो को मिलने वाला सायकल अनुरक्षण भत्ता नहीं देने के खिलाफ में दिनांक 12 जून 2024 को सेंट्रल रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन संलग्न – (AIRTU) के बैनर तले पुणे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन मजबूती के साथ सफल रहा।
यह धरना प्रदर्शन पुणे मंडल का प्रथम आंदोलन था फिर भी मंडल के सैकड़ों ट्रैकमेंटेनरो साथियों ने भाग लिया और इस आंदोलन को मजबूती प्रदान कर सफल बनाने का कार्य किया।
परिणामतः DRM के अनुपस्थिति में Sr. DPO ने प्रशासन द्वारा इस भत्ते को देने में देरी हुई स्वीकार किया, प्रशासन को जिम्मेदार बताया और एक महिने के भीतर सायकल अनुरक्षण भत्ता सभी ट्रैकमेंटेनर भुगतान करने का आश्वासन दिया। साथ ही एक सप्ताह के भीतर DRM पुणे विचार विमर्श कर एरियर भुगतान पर CRTU को अवगत कराएंगे।
मुझे विश्वास है कि प्रशासन अपने वादे को पूरा करेंगे अन्यथा CRTU दोबारा इससे बड़ा आंदोलन का निर्णय लेने को होंगे मजबूर।
आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य उपस्थिति श्री डी. रमेश बाबू (सलाहकार/ CRTU) के मार्गदर्शन के साथ के साथ श्री विनोद रामटेके जी (कार्याध्यक्ष/ नागपुर मंडल), श्री अनिल यादव (सहायक महामंत्री), श्री सोनू सिंह राजपूत (अध्यक्ष मुंबई मंडल), श्री नीतीश कुमार (सहायक सचिव), श्री धर्मेंद्र कुमार (मुंबई मंडल मंत्री), श्री गुरुनाथ सुर्वे (मुंबई मंडल कार्याध्यक्ष), श्री रंधीर प्रकाश (सहायक सचिव/मुंबई मंडल), श्री दीपक कुमार (ब्रांच सचिव/ लोनावला) ने उपास्थित होकर धरना प्रदर्शन को मजबूती प्रदान करी।
मैं आप सभी क्रांतिकारी साथियों को पुणे मंडल की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही पुणे मंडल के आप तामाम साथियों जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का कार्य किया है इसके लिए आप सभी को हार्दिक अभिनंदन है।
धन्यवाद
आपका साथी
राम नरेश पासवान
अध्यक्ष/ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन
महासचिव/सेंट्रल रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन