राष्ट्रपति जी के नाम उपश्रमायुक्त को सौपा ज्ञापन
7 अक्टूबर,2021, प्रयागराज,
डॉ कमल उसरी, ऐक्टू से प्राप्त रिपोर्ट
आज संयुक्त ट्रेंड यूनियन्स के राष्ट्रीय आह्वान पर प्रयागराज उपश्रमायुक्त कार्यलय पर मजदूरों ने शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से कोविड- दिशा निर्देश का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया| विरोध प्रदर्शन के अंत में राष्ट्रपति जी को सम्बोधित ज्ञापन श्री बी बी गिरी प्रयागराज सहायक श्रमायुक्त को सौंपा गया|
विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार वर्षों के जद्दोजहद और देश की जनता, मजदूरों, किसानों के पसीने से बनी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयो सहित राष्ट्र की सम्पत्ति पूंजीपतियों को राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइप लाइन के नाम पर सौप दे रही है, यानी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करके देश पुनः गुलाम बना रही है|
सरकार राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइप लाइन के नाम पर 4 वर्षों में 6 लाख करोड़ रुपए इकट्ठा करने की जो योजना बनाई है उसमें 26,000 किलोमीटर सड़क बेचकर 1,60,200 करोड़ रुपये, रेलवे के 400 रेलवे स्टेशन, 90 यात्री ट्रेन,1400 किलोमीटर रेलवे ट्रैक,741 किलोमीटर कोंकण रेलवे ट्रैक, 4 पहाड़ी रेलवे स्टेशन, 265 रेलवे सामानों का सेड,15 रेलवे स्टेडियम, सैकड़ों रेलवे कॉलोनी को बेचकर 1,52,496 करोड़ रुपए, ऊर्जा में 28,608 विधुत वितरण लाइन को बेचकर 45,200 करोड़ रुपए, टेलीकॉम के 2,86 लाख किलोमीटर इंटरनेट फाइबर, और बीएसएनएल व एमटीएनएल के 14,917 टावर को बेचकर 35,100 करोड़ रुपए, विद्युत उत्पादन के 6 मेगावाट जिसमें विधुत उत्पादन 3.5 लाख, 2.5 गीगा गीगा वायु क्षमता को बेचकर 39,832 रुपये करोड़, नेचुरल गैस पाइप लाइन से 24,462 रुपए करोड़, 25 हवाई अड्डा 20,782 रुपये करोड़,9 बंदरगाह 31प्रोजेक्ट 12,828 करोड़ रुपए, दो राष्ट्रीय स्टेडियम, 2 क्षेत्रीय स्टेडियम से 15000 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की योजना है, जिसके खिलाफ हम मजदूर दुनिया भर में अपने तरीके का अनोखा आंदोलन जो भारत के किसानों द्वारा नई दिल्ली के बॉडर पर हजारों किसानों के शहादत देने बाद भी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ चल रहा है से सीखते समझते हुए किसानों, छात्रों, नौजवानों के साथ मजदूरों की एकता बनाकर राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइप लाइन योजना को वापस कराएगे|
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एटक से कॉम राम सागर, सीटू से कॉम अविनाश मिश्रा, ऐक्टू से कॉम डॉ कमल उसरी, कॉम एस सी बहादुर, कंफर्डसन ऑफ गर्नमेन्ट इम्प्लाइज एंड वर्कर्स से कॉम सुभाष चंद्र पाण्डेय, एडवोकेट डी एन सिंह अखिल विकल्प,सूर्याप्रकाश, कल्याण नाथ,अन्नू सिंह,शैलेश पासवान, प्रदीप ओबामा, अनिरुद्ध शर्मा, सर्वेश इत्यादि शामिल रहे|