रेलवे के लोको पायलटों ने सोलापुर मंडल के दौंड ब्रांच में 12 फरवरी को मोटरमैन मुरलीधर शर्मा और AILRSA अध्यक्ष कॉम. एम. एन. प्रसाद को श्रद्धांजलि देते हुए फेमिली सेफ्टी मीटिंग का आयोजन किया

AILRSA के सोलापुर मंडल सचिव कॉम. पिंटू रॉय की रिपोर्ट

सोलापुर मंडल के दौंड ब्रांच में दिनांक 12/02/2024 को मोटरमैन स्व. मुरलीधर शर्मा और कॉम. एम. एन. प्रसाद जी को श्रद्धांजलि देते हुए फॅमिली सेफ्टी मीटिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय प्रतिनिधि कॉम. आर.के. राणा, मंडल सचिव पिंटू रॉय, मंडल अध्यक्ष एस. जे. निगाडे मौजूद थे।

सेफ्टी मीटिंग में उपस्थित रनिंग कर्मचारियों और उनके परिवार ने संगठन के सामने काफी शिकायतें दर्ज करवाई जिसमें रनिंग स्टॉफ से अत्यधिक घंटे तक कार्य करवाना, समय पर विश्राम ना मिलना, वेतन भत्तों में अनावश्यक और मनमानी ढंग से कटौती करना, कर्मचारियों के रिक्त पदों के कारण छुट्टी न मिलना और कार्य पर अतिरिक्त बोझ देना, प्रशासनिक दवाब में असुरक्षित गाड़ियों का संचालन कराना, निर्धारित दूरी से अधिक दूरी तक ट्रेन परिचालन कराना, रनिंग रूम में भोजन और विश्राम के लिए खराब व्यवस्था, महिला कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का न होना, इत्यादि समस्या को सामने लाया गया । इनके कारण रेल परिचालन के सुरक्षा तो खतरे में हैं ही साथ में पब्लिक और कर्मचारियों के जान को भी खतरा है।

इसके बाद कर्मचारियों से रूबरू करते हुए वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा और सभी को मार्गदर्शन किया।

कॉम राणा द्वारा कार्य से संबंधित महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी और प्रशासन द्वारा अत्यधिक दबाव के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे रनिंग स्टॉफ के लिए मानसिक रूप से तनाव मुक्त रहने की सलाह दी और उनके परिवारों से अतिरिक्त सहारा और घर में एक अच्छे वातावरण बनाने का अनुरोध किया।

मंडल अध्यक्ष कॉम एस. जे. निगाडे के द्वारा सभी रनिंग स्टॉफ को नियमों को प्रतिबद्धता से पालन करने का सलाह दिया गया और प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध एवम् असुरक्षित कार्य के लिए दबाव बनाने का विरोध करने के लिए सुझाव दिया।

मंडल सचिव कॉम पिंटू रॉय ने संगठन की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी और अपने कर्मचारियों को उसकी नौकरी को सुरक्षित करने का आश्वासन दिया। प्रशासन की गलत नीतियों से किस तरह संघर्ष करना है और उसके लिए मजदूर वर्ग को संगठित करने के लिए प्रत्येक को प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और बहुत जल्द प्रशासन के नीति के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करने का आश्वासन दिया।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments