पूर्व मध्य रेलवे के ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की प्रेस विज्ञप्ति
प्रेस विज्ञप्ति
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन
पंजी.सं.- 17903
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय कमिटी द्वारा लोको रनिंग स्टाफ के विभिन्न मुद्दों जैसे
(1) ड्यूटी आवर्स 8 घंटे,
(2) रेस्ट आवर्स – मुख्यालय विश्राम – 16+2, आउट स्टेशन विश्राम 8+2, साप्ताहिक विश्राम 30+16
(3) 36 घंटे में मुख्यालय वापसी,
(4) सहायक चालकों द्वारा लोड स्टेबल करवाने व एफ एस डी ढूलवा कर कुली बनाने से रोकने,
(5) सहायक चालकों को रिस्क भत्ता,
(6) लोको कैब में वातानुकूलित यंत्र लगाने, टूल किट एवं एफ एस डी को इंजन में फिट करने,
(7) सिसिवियारस कैमरा हटाने,
(8) NPS/UPS हटाकर OPS बहाल करने।
इत्यादि पर पूर्व कार्यक्रम के अनुसार तिथि 24.9.2024 को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सैकड़ो कर्मचारी पूर्व मध्य रेलवे के पांचो (धनबाद, डीडीयू, सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर ) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर 10:00 बजे से 15.00 बजे कार्यक्रम/प्रदर्शन के लिए जुटे।
इस कार्यक्रम को ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन संबद्ध इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन एवं ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने भी समर्थन दिया था।
धनबाद में आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉम. एस के सिंह, मंडल अध्यक्ष /AILRSA एवं संचालन कॉम. जी इस पी सिंह जी ने किया।
कॉम. एस के सिंह सिंह ने कहा कि आज परिवेश में भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण रेलवे में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं जिसमें सेफ्टी कैटेगरी के पद भी हैं। सेफ्टी कैटेगरी में पद खाली होने के कारण रेल में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। भारत सरकार द्वारा बहाली नहीं किए जाने व अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन बढ़ने से कार्य का अतिरिक्त बोझ लोको को रनिंग स्टाफ को करना पड़ रहा है। कार्य के घंटे लगातार बढ़ रहे हैं, कार्य के घंटे बढ़ने से विश्राम की कटौती हो रही है।
कॉम. एस पी साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ई सी आर ई यू (ECREU) ने कहा आज पूरे भारत के हर लॉबी पर प्रदर्शन हो रहा है। धनबाद के हर लॉबी में सैकड़ो लोग रनिंग स्टाफ कार्यालय पर उपस्थित हुए हैं। जब दुर्घटनाएं रेलवे में होती है तो रेलवे के अध्यक्ष रेल मंत्री का बेतुका स्टेटमेंट मीडिया में देते हैं। सरकार की नाकामी छुपाने के लिए यह सब किया जा रहा है। आज महंगाई काफी बढ़ रही है, सरेआम जनता व नौजवान का जीना हराम हो गया है। शिक्षा को प्राइवेट की तरफ मोड़ा जा रहा है ताकि पढ़ाई चौपट हो जाये। वैकेंसी को 10 साल तक रोका गया जिससे भारत में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है जो सड़क से संसद तक चक्कर काट रही है।
कॉम. बी आर सिंह पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष गार्ड काउंसिल ने कहा कि लोगों को रोजगार चाहिए लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है लोगों को मंदिर मस्जिद में इधर उधर की बातों में उलझाए रखा जा रहा है।
कॉम. आर के पांडेय, संयुक्त मंडल सचिव ने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश है कि लोको रनिंग स्टाफ को 36+16 का अवधिक विश्राम मिलना चाहिए, मुख्यालय में कम से कम 16+2, रनिंगरूम में 6+2 घंटे का विश्राम मिलना चाहिए। 36 घंटे में मुख्यालय वापसी करने की सिफारिश एचपीसी कमेटी ने की है लेकिन तीन-चार दिनों तक मुख्यालय से बाहर रखने का भी काम कर रहे हैं। दो रात्रि से अधिक कंटिन्यूस ड्यूटी नहीं लेने की बात रेलवे ने भी स्वीकार किया लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के जोनल संयोजक कॉम. उदय महतो जी ने कहा कि कर्मचारियों ने हुबहू ओपीएस लागू की मांग की। कर्मचारी यूपीएस लेने को तैयार नहीं है। कर्मचारियों का नारा है हुबहू ओपीएस चाहिए नहीं तो संघर्ष जारी रहेगा।
कॉम. डी बी दीन, केंद्रीय सहायक महासचिव ने कहा कि कार्य के घंटे 12- 16 हो रहे है जिसे बिना रनिंग रूम वाले जगहों में सीएमएस में ऑफ ऑफ कर ड्यूटी आवर्स को मेनिपुलेट किया जा रहा है। सहायक लोको पायलट से स्टेशन में लोड स्टेबल के नाम पर हैंड ब्रेक बांधने एफएसडी ढूलवाने के नाम पर कुली बनाया जा रहा है। यह रेल प्रशासन के नाकामी है। इस कृत्य से कितने लोको रनिंग स्टाफ काफी तनाव में ड्यूटी कर रहे हैं। इतना ही नहीं सहायक लोको पायलट से आर्डर नंबर 143/2016 के विरुद्ध ड्यूटी आवर्स के अतिरिक्त एसकॉर्डिंग ड्यूटी काराया जा रहा है। इन सब के लिए धनबाद मंडल मंडल रेल प्रबंधक इसके लिए जिम्मेदार है। इन्हीं सब के विरोध में आज का प्रदर्शन मंडल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष किया जा रहा है।
ECREU की तरफ से धनबाद में कॉम. सुनील कुमार सिंह, मंडल मंत्री , कॉम एस पी साहू , सोनपुर में कॉम. संदीप पासवान , कॉम. अजय कुमार गुप्ता जी, समस्तीपुर में कॉम. संजीव मिस्र , डीडीयू में कॉम. संतोष पासवान, कॉम. संतोष कुमार शर्मा0, दानापुर में विश्वनाथ जी शामिल हुए।