
**************
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश का बिजली कर्मचारियों को आवाहन – 20 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के पावर कर्मचारियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन आयोजित करें
जम्मू कश्मीर के बिजली कर्मियों के समर्थन में 20 दिसंबर को सभी जिला/परियोजना मुख्यालयों एवं राजधानी लखनऊ में विरोध सभा आयोजित की जाए और ज्ञापन प्रेषित किये जाए। जम्मू कश्मीर में कल देर शाम कई ग्रिड सब स्टेशनों पर सेना की तैनाती कर दी गई है और सरकार आंदोलन को कुचलने की तैयारी कर रही है। हमें अपनी पुरजोर एकता का प्रदर्शन जम्मू कश्मीर के बिजली कर्मचारियों के साथ करना है।
राजधानी लखनऊ सहित सभी जिला मुख्यालयों पर अपराह्न 4:00 बजे बिरोध सभायें होंगी।
इंकलाब जिंदाबाद।