कॉमरेड कृष्णा भोयर, राष्ट्रीय सचिव, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज से प्राप्त
नॅशनल कॉर्डिनेशन कमिटी ऑफ एम्पलॉईज एंड इंजिनियर्स की 17.01. 2022 को ऑनलाईन बैठक
(NCCOEEE Virtual Meeting)
************
दि. 17.01. 2022 दोपहर 11:30 बजे
देश के बिजली उद्योग के काम करने वाले बिजली कर्मचारी और अभियंता के प्रमुख संघटन – नॅशनल कॉर्डिनेशन कमिटी ऑफ एम्पलॉईज एंड इंजिनियर्स (NCCOEEE) की ऑनलाईन बैठक दि.17 जनवरी 2022 को कॉम्रेड शैलेंद्र दुबेजी की अध्यक्षता में संपन्न हुईl बैठक का संचालन कॉम्रेड प्रशांत चौधरी, निमंत्रक, एनसीसीईईओ ने कियाl इस बैठक मे ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज के तरफ से राष्ट्रीय सचिव कॉम्रेड कृष्णा भोयर उपस्थित थेl
बैठक में लिए गए निर्णय:
1) 1 फरवरी 2022 को प्रस्तावित बिजली कर्मचारियों और अभियंताओ की हळताळ संसद के चालू सत्र में बिजली का संशोधित कानून 2021 नही आने कि वजेसे तूर्त स्थगित की गई है l
2) दादरा-नगर-हवेली और चंडीगढ़ के बिजली विभाग कें निजीकरण के विरोध में देशभर कें 15 लाख के उपर बिजली कर्मचारी व अभियंता दि 1 फरवरी 2022 को द्वारसभा (गेट मिटिंग) कर सरकार की नीतिओं का विरोध प्रदर्शन करेंगेl
3) नॅशनल कॉर्डिनेशन कमिटी ऑफ एम्पलॉईज अॅड इंजिनियर्स में भागीदार संघटन के केंद्रीय नेता 1 फरवरी 2022 को चंडीगढ़ के राज्यपाल से मुलाकात कर बिजली विभाग का निजीकरण बंद करने की मांग करेंगेl
4) दि. 23 और 24 फरवरी 2022 को केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतिओं के खिलाफ देश के 10 बडे ट्रेड युनियन और स्वतंत्र संघटनों द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बिजली उद्योग के सभी कर्मचारी और अभियंता भागीदारी करेंगेl
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज के सभी देशभर के पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि एनसीसीईईईओ के तरफ से लिए गए फैसले पर अपने राज्य मे फौरन कारवाई सुरू करेंl
आपका साथी
कॉमरेड कृष्णा भोयर, राष्ट्रीय सचिव,
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज
(टिप.:- कॉमरेड मोहन शर्मा जी, महासचिव, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज के निर्देश के अनुसार यह सूचना दी जा रही है l)