ताज़ा खबर
- »लोक राज संगठन ने निजीकरण पर सर्व हिन्द सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए AIFAP को बधाई दी
- »आइए, अपरिवर्तनीय एकमुश्त UPS विकल्प का विरोध करें
- »अखिल भारतीय आम हड़ताल | 20 मई, 2025
- »यूपी पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ने इंजीनियर शैलेन्द्र दुबे द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की धमकी के दबाव में आकर आत्मसमर्पण कर दिया
- »दिल्ली की ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मई दिवस कार्यक्रम
जनता के पैसे से आम जनता के भलाई के लिये बनाई हुई चंदीगड बिजली विभाग को मुनाफे के लालची खटमल तथा खुंखार बने हुये पुंजीपतीयों को चंदीगड प्रशासन और सरकार बेच रहा है यह सरासर गलत है । आम लोग तथा गरीबोंको महंगी बिजली बेचकर लुटमार करना चाहते है । गरीब जनता उनको बिजली इस्तेमाल करने से दुर रखकर उनके बुनियादी हक का हनन करने का बहुत ही बुरा निर्णय है । हम उस चंदीगड प्रशासन और सरकार के निर्णय का पुरी तरह निंदा करते है । बिजली विभाग के निजीकरण से होने वाले नुकसान के बारेमे जनता को जागृत कर रही तथा चंदीगड प्रशासन और सरकार के बिजली विभाग के निजीकरण निर्णय के विरोध में लढ रही युटी पॉवरमैन युनियन को पुरा समर्थन देते है ।