ताज़ा खबर
- »आंध्र प्रदेश में स्मार्ट मीटर के लिए अनुबंध रद्द करने की मांग
- »बिजली उपभोक्ताओं के लड़ाकू मोर्चा ने महावितरण प्रशासन को गढ़िंगलाज, कोल्हापुर, महाराष्ट्र में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने पर मजबूर किया
- »RINL का निजीकरण तुरंत बंद करें और आपसी लाभ के लिए SAIL को इसे अपने अधीन करने का निर्देश दें – ई.ए.एस.सर्मा
- »लोको पायलटों के महासम्मेलन में निजीकरण का विरोध, काम के घंटे कम करने और OPS की मांग! – वीडियो सौजन्य विकल्प वाणी (यूट्यूब)
- »प्रयागराज में बिजली पंचायत ने यूपी के मुख्यमंत्री से बिजली के निजीकरण का फैसला वापस लेने की अपील की
जनता के पैसे से आम जनता के भलाई के लिये बनाई हुई चंदीगड बिजली विभाग को मुनाफे के लालची खटमल तथा खुंखार बने हुये पुंजीपतीयों को चंदीगड प्रशासन और सरकार बेच रहा है यह सरासर गलत है । आम लोग तथा गरीबोंको महंगी बिजली बेचकर लुटमार करना चाहते है । गरीब जनता उनको बिजली इस्तेमाल करने से दुर रखकर उनके बुनियादी हक का हनन करने का बहुत ही बुरा निर्णय है । हम उस चंदीगड प्रशासन और सरकार के निर्णय का पुरी तरह निंदा करते है । बिजली विभाग के निजीकरण से होने वाले नुकसान के बारेमे जनता को जागृत कर रही तथा चंदीगड प्रशासन और सरकार के बिजली विभाग के निजीकरण निर्णय के विरोध में लढ रही युटी पॉवरमैन युनियन को पुरा समर्थन देते है ।