पुरानी पेंशन बहाली को लेकर NJCA की महत्वपूर्ण बैठक

ऑल इंडिया रेल्वेमेंस फेडरेशन (AIRF) की संपादित रिपोर्ट

AIRF के नई दिल्ली में मुख्यालय के जे पी चौबे मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में 7 जनवरी 2023 को NJCA (नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ एक्शन) की पुरानी पेंशन बहाली के मसले क लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में रेलवे के दोंनो बड़े फेडरेशन – AIRF और NFIR – के अलावा डिफेंस – AIDEF और INDWF, पोस्टल (FNP), केंद्रीय कर्मचारियों के अन्य संगठन के साथ ही राज्य सरकार के तमाम कर्मचारी संगठनों और दिल्ली में शिक्षकों के बड़े संगठनों के साथ ही कश्मीर से तमिलनाडु तक के कुल 50 संगठनों के 76 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में आम राय यही रही कि अगर पुरानी पेंशन को बहाल कराना है तो आंदोलन का यह सही समय है। हालांकि राजनीतिक दलों से अपना कोई लेना देना नहीं है, फिर भी कई दलों ने पेंशन बहाली को अपने एजेंडे में शामिल कर सरकार पर एक हद तक दबाव तो बनाया ही है। इतना ही नही, कई स्थानों पर चुनाव में उन्हें कामयाबी भी मिली है। ऐसे में अब जरूरी है कि इस मसले पर बड़ा आंदोलन किया जाए।

बैठक में तय हुआ कि 21 जनवरी 2023 को प्यारेलाल मेमोरियल हॉल में एक बड़ा प्रतिनिधि सम्मेलन किया जाए, जिसमें एक विस्तृत डिक्लेरेशन तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा। अगर जल्द ही सरकार ने पुरानी पेंशन के मामले में सकारात्मक फैसला नही लिया तो मानसून सत्र के दौरान संसद का घेराव किया जाएगा।

बैठक में तय हुआ कि अगर इसके बाद भी सरकार ने कर्मचारियों की मॉग नही मानी तो सितंबर के महीने में भारत बंद का ऐलान किया जाएगा।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments