चलो रेलवे हॉस्पिटल ! चलो रेलवे हॉस्पिटल ! 21 अक्टूबर को रेलवे हॉस्पिटल चलो!

अतुल तानाजी गोईकणे, सचिव, सेंट्रल रेलवे मजदूर शाखा इगतपुरी,
से प्राप्त


मेरे प्यारे रेल साथियों,

आज इगतपुरी रेल हॉस्पिटल की स्तिथि काफी खराब हैl ऐसे में रेल प्रशासन द्वारा इगतपूरी रेल हॉस्पिटल का निजीकरण करके, इगतपूरी रेल हॉस्पिटल को बेचने का शर्मनाक प्लान बनाया जा रहा हैl

सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ इगतपूरी द्वारा रेल हॉस्पिटल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्ज बानाने के लिये रेल प्रशासन को बार बार PNM मीटिंग में नोटिस जारी किया गया है l

CRMS इगतपूरी शाखा और उनकी टीम के नेतृत्व में दिनांक 21/10/2021 को इगतपूरी रेल हॉस्पिटल के सामने धरना प्रदर्शन मोर्चा करके विरोध करने का निर्णय लिया गया हैl

साथियों,

कोरोना काल की स्तिथि में इगतपूरी रेल हॉस्पिटल का आधुनिक सुविधा से सुसज्ज होना बहुत ही जरुरी है (जैसे कि ICU बेड, ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी सेंटर, डिजिटल एक्सरे)l

अत: आप सभी रेल साथियों से निवेदन है कि भारी संख्या में दिनांक 21/10/2021 को सुवह ठीक 10:00 बजे इगतपूरी रेल हॉस्पिटल में विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहेंl

– सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ, मुंबई मंडल, जिंदाबाद, जिंदाबाद
– सेंट्रल रेलवे मजदूर शाखा इगतपुरी, जिंदाबाद
– सुधीर कुमार ठाकुर, अध्यक्ष, इगतपुरी
– चंद्रशेखर धात्रक, कार्याध्यक्ष, इगतपुरी
– अतुल तानाजी गोईकणे, सचिव, इगतपुरी
– बबन कशिनाथ कडु, उपसचिव, इगतपुरी
– आकाश फलडणकर, उपसचिव, इगतपुरी
– राहुल अरुण जाधव, उपसचिव, इगतपुरी

CRMS जिंदाबाद

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments