एनसीजैडआईईएफ का 29वां महा अधिवेशन – संगठन की मजबूती के साथ संस्थान की रक्षा का आह्वान

कॉमरेड जितेन्द्र कुमार, सहसचिव, वाराणसी डिविजन, ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज फेडरेशन से प्राप्त रिपोर्ट

नार्थ सेन्ट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाईज फेडरेशन (एनसीजैडआईईएफ) के बरेली (उत्तर प्रदेश) में आयोजित सफल 29वें महा अधिवेशन ने संगठन को मजबूत करने और उसकी रक्षा करने का आह्वान किया।

कॉमरेड संजीव कुमार शर्मा का संदेश

सफल और शानदार आयोजन के लिए बरेली के साथियों को लाल सलाम!

एनसीजैडआईईएफ का 29वां अधिवेशन दिनांक 14 से16 नवंबर 2021 को बरेली में आयोजित किया गया। एनसीजैडआईईएफ के इस 29वें महाअधिवेशन को बरेली के साथियों के द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से आयोजित किया गया। इतने बडे आयोजन का कोई अनुभव न होने तथा सीमित संख्या बल मात्र 225 साथियों के सहयोग से कामरेड़ गीता शांत और साथी अरविंद जी के नेतृत्व मे बीमा कर्मी संघ बरेली डिवीजन के साथियों ने जिस शानदार तरीके, जिला प्रशासन की तमाम अड़गेवाजी के बावजूद, सम्मेलन के पहले दिन दिनांक 15 नवंबर को एक शानदार रैली का आयोजन, जिसमें 500 से ज्यादा साथियों ने शामिल होकर केंद्र सरकार की किसान-मजदूर और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर इन नीतियों में बदलाव की मांग की गयी।

बरेली की जनता इस रैली से अभिभूत थी, क्योकि इनके लिए यह पहला अनुभव था, जब इतनी बडी संख्या में किसी संगठन के साथी पूर्ण अनुशासन के साथ अपने संस्थान की रक्षा के साथ साथ आम जनमानस की हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे, से लेकर तीन दिन के इस महाअधिवेशन को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, वह बरेली के साथियों का संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है।

विना किसी अनुभव के वैश्विक आपदा कोविड-19 के दूसरे दौर (पीक) के उपरांत इस अधिवेशन को आयोजित करना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था, परंतु बरेली के साथियों ने इस चुनौती को स्वीकार कर अपने समर्पण, जज्बे और हौंसले से सफलतापूर्वक अधिवेशन को आयोजित करना इस बात का द्योतक हैं, कि हमारे बरेली के साथियों की सांगठनिक क्षमता बेमिसाल हैं। कई साथियों के परिजनों ने भी इस अधिवेशन के सफल आयोजन में योगदान किया गया हैं। इस आयोजन में 2020 के युवा साथियों एवं महिला साथियों की भागेदारी भी बहुत शानदार थी।

साथी शमीम के निर्देशन में आयोजित प्ले “आखिरी सलाम” जो कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा देश की आजादी की लड़ाई के लिए थन की व्यवस्था के लिए काकोरी में सरकारी खजाने की लूट पर आधारित था, का शानदार मंचन कर देश की आजादी के लिए महान स्वतंत्रता सेनानियों रामप्रशाद विस्मिल,राजेंद्र लाहिडी और आशुफलला खान के योगदान और सर्वोच्च बलिदान से रुबरु कराया बल्कि गंगा- जमुना मजहबी एकता का खूबसूरत सदेंश भी दिया।

बरेली के साथियो और उनके परिजनों को इस शानदार और सफल आयोजन के लिए बधाई, शुभकामनाएँ और हार्दिक आभार, तथा हम नार्थ सेन्ट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाईज फेडरेशन के 29वे अधिवेशन को बरेली के साथियों को समर्पित करते हैं।

क्रांतिकारी अभिवादन सहित,
संजीव कुमार शर्मा






Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments