श्री नरेश मंडल की रिपोर्ट
CMPDI एवं MECL के विलय के मामले पर आज दिनांक 25 अप्रैल 2022 को श्री प्रहलाद जोशी, मंत्री, खनिज एवं कोयला मंत्रालय, भारत सरकार ने एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेन्द्र कुमार से मोबाईल पर बातें की। श्री रमेन्द्र कुमार से हुई बातचीत में श्री प्रहलाद जोशी, मंत्री द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि CMPDI, कोल् इंडिया में ही बना रहेगा, कोल् इण्डिया लिमिटेड से इसे अलग नहीं किया जाएगा।
MECL का विलय CMPDI में हो रहा है।
इस पर एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि MECL के कर्मचारियों की सेवा शर्ते एवं वेतन स्वरूप अलग हैं, इसपर मंत्री जी ने कहा कि यह अभी प्रारम्भिक अवस्था है, इस पर हम बात करेंगे।
श्री रमेन्द्र कुमार जी ने मंत्री से यह भी आग्रह किया की इस विषय पर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलना चाहता है, कृपया समय दें एवं कोल इंडिया प्रबंधन को बैठक करने हेतु व्यवस्था करने को कहें।
श्री प्रहलाद जोशी, मंत्री जी ने कहा कि कोल इंडिया से बातचीत कर समय निर्धारित किया जायेगा।