झारखंड कोलियरी मज़दूर यूनियन की रिपोर्ट
झारखंड कोलियरी मज़दूर यूनियन ने कोल इंडिया के अनुषंगी कंपनियों सीसीएल,बीसीसीएल एवं ईसीसीएल में मज़दूरों व विस्थापितों के हकों को लेकर 26 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया।
मज़दूरों व विस्थापितों के मुद्दों को लेकर 29 सूत्री माँग पत्र सौंपा गया।
मज़दूरों के 11वें राष्ट्रीय वेतन समझौता में प्रबंधन के अड़ियल रवैया के कारण हो रही विलम्ब पर चिंता व्यक्त की गई।
15 जनवरी 2023 तक माँगे लागू नहीं होने पर, 24 जनवरी 2023 को कोल इंडिया के कोयले खदानों में चक्का जाम आन्दोलन के तहत उत्पादन एवं ढुलाई ठप्प रहेगा।