ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (AIPEF) का आह्वान
04 जनवरी – निजीकरण के विरोध में महाराष्ट्र के बिजली कर्मियों की 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में देश के सभी प्रान्तों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन
निजीकरण के विरोध मे महाराष्ट्र के बिजली कर्मियों का आन्दोलन अपने पूरे शबाब पर है। नागपुर असेम्बली के सामने 35 हजार बिजली कर्मियों के प्रचण्ड मोर्चे के बाद वर्ष 2023 की शुरुआत में 02 जनवरी को ठाणे में 10 हजार बिजली कर्मियों के विशाल मोर्चे ने सड़क का सन्नाटा पूरी तरह तोड़ दिया है।
04 जनवरी से महाराष्ट्र में बिजली कर्मियों की 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल शुरू हो रही है। महाराष्ट्र के बिजली कर्मियों के समर्थन में 04 जनवरी को देश के सभी प्रान्तों की राजधानियों में बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन/सभायें कर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। 18 जनवरी से महाराष्ट्र में होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में पूरे देश मे और कड़े कदम उठाने के लिये सभी को तैय्यार रहना है।
पैरलल लाइसेंस देने के नाम पर वृहत्तर मुम्बई और महाराष्ट्र के अन्य औद्योगिक शहरों में जिस तरह मुनाफे वाले क्षेत्रों को निजी घरानों को सौंपने की साजिश है उसके विरोध में यह निर्णायक संघर्ष का समय है।
पूरे देश में फौलादी एकता का प्रदर्शन करने के आह्वान के साथ।
इन्कलाब जिन्दाबाद!
AIPEF