राजस्थान विधुत उत्पादन निगम अभियन्ता, कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की अपील
राजस्थान विधुत उत्पादन निगम अभियन्ता, कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की अपील
छबड़ा थर्मल चलो छबड़ा थर्मल चलो
संयुक्त उधम (JV) का विरोध लगातार जारी है
05 मार्च, 2025 (बुधवार)
दिनांक 11/03/2025 मंगलवार को All Indian Power Engineers Federation of Electricity Employees (AIPEF) के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र दुबे जी छबड़ा थर्मल पॉवर स्टेशन,बारां में शाम 4: 00 बजे एक विशाल बिजली महापंचायत को संबोधित करेंगे।
श्रीमान दुबे जी सभी प्रदेशों में विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
राजस्थान में विद्युत विभाग के सभी निगमों में होने अलग अलग नाम (कलस्टर मॉडल, हेम मॉडल, जेवी मॉडल) से हो रहे निजीकरण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।
दिनांक 10/03/2025 को प्रस्तावित बिजली महापंचायत को श्रीमान दुबे जी की व्यस्तता के कारण संशोधित कर दिनांक 11/03/2025 मंगलवार को छबड़ा थर्मल में बिजली महापंचायत का आयोजन रखा गया है
राजस्थान विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी-कार्मिक-अधिकारी- अभियंता भारी संख्या में छबड़ा थर्मल में प्रस्तावित बिजली महापंचायत में पहुंच रहें हैं।
सभी थर्मलों से भी भारी संख्या बल के साथ विशाल बिजली महापंचायत में शामिल होकर अपनी एकता दिखाएगे तथा निजीकरण के विरोध में सभी एक होकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे एवं गूंगी बहरी सरकार को बिजली विभाग के शेरों की दहाड़ व हूंकार की गूंज सुनाने का प्रयास करेंगे।
आप सभी से अपील है कि इस बिजली महापंचायत को और विशाल बनाने के लिए दिनांक 11/03/2025 मंगलवार को छबड़ा पहुंचे। अपना नाम अपने संबंधित संगठन के पदाधिकारियों को नोट करवा देवें जिससे आवागमन के लिए बस की व्यवस्था करवाई जा सके।
दिनांक 12/03/2025 बुधवार को पिंक सिटी प्रैस क्लब, जयपुर में निजीकरण का विरोध करते हुए राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम अभियंता कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की राज्य स्तरीय प्रैस कांफ्रेंस की जायेगी जिसमें संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे।
आवाज दो हम एक हैं!
सधन्यवाद
राकेश गुप्ता (संयोजक)
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम अभियंता कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति